![]() |
| Whatsapp पर फेक न्यूज़ कैसे पहचाने ? totaltechgyanweb.com |
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान आज लोगों की पहली पसंद है। सोने से पहले और जागने के बाद का ज्ञान कुछ ज्यादा ही महत्व रखता है,सोने के पहले गुड नाईट और जागने के बाद गुड मॉर्निंग आजकल ऐसा शब्द बन गया है जिसके कारन मानो जिंदगी अधूरा सा है।वाहट्सएप्प का जितना फायदा है उससे ज्यादा इससे हानि , व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी से बहुत सारे दुर्भावनापूर्ण सन्देश फैलाये जाते है जिससे हमारे समाज की शांति भंग तो होती ही है साथ ही साथ हमारे मन में एक दूसरे के प्रति गलत सोच का निवास भी होता है,जो एक शांतिप्रिय समाज या देश के लिए जहर का काम करता है।आज लोगों के लिए ये यह चुनना बहुत ही कठिन हो गया है की कौन सा जानकारी सही है और कौन सा दुर्भावनापूर्ण। जैसा की आप सभी जानते ही है दुर्भावनापूर्ण जानकारी पेट्रोल के आग की तरह फैलती है जबकि सही जानकारी लोगों को अच्छा नहीं लगता है। दुर्भावनापूर्ण जानकारी लोगों को ट्रिगर का काम करता है कोई अप्रिय घटना करने के लिए ।
इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने whatsapp से गलत जानकारी के प्रसार को नियंत्रित करने का आदेश दिया है । तथ्य यह है कि व्हाट्सएप पर भारत के लगभग 200 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता शायद इस निर्णय को प्रभावित करते हैं। व्हाट्सएप को भी कुछ कदम आगे जाना चाहिए । गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए जैसे मैन स्ट्रीम न्यूज़ पेपर के मुख्यपृष्ठ पर एक एड कैंपेन शुरू करनी चाहिए और ये विस्तारपूर्वक बताना चाहिए की आप गलत जानकारी को फैलने से कैसे रोक सकते है आप गलत जानकारी को कैसे पहचाने । जिससे की समाज में एक दूसरे समुदाय के बीच फैलने वाले दुर्भावनापूर्ण जानकारी को फैलने से रोका जा सके । तो आइये आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से फेक न्यूज़ को पहचानने और उसके विस्तार होने से रोकने को लेकर चर्चा करते है ।
फ़ॉर्वर्डेड मैसेज
व्हाट्सप्प केआने वाले अपडेट में एक नया फीचर जुड़ने वाला है जिससे आप जान पायेंगें की कौन मैसेज आपको आपका फ्रेंड फॉरवर्ड किया है और कौन सा मैसेज आपको लिख के सेंड किया है ।
जानकारी जो आपको परेशान करता हो
कुछ जानकारी किसी व्यक्ति विशेष या किसी समुदाय के द्वारा इसीलिए फैलाया जाता है taकी उस मैसेज को पढ़ के आपको बुरा लगे और जितना शीघ्र हो सकते आप भी उस मैसेज को आगे अपने मित्र को फॉरवर्ड कर दें। आपको इनसब से बचना चाहिए पहले तो आपको ये सोचना चाहिए की आप इस मैसेज से आहत हो सकते है,तो आपका मित्र भी तो हो सकता है । मित्र से उसके मित्र तक पहुंचेगा जिससे एक बहुत बड़ा भीड़ का निर्माण हो सकता है और जो भी काम भीड़ के द्वारा होता है वो अच्छा नहीं होता है ।
अविश्वसनीय जानकारी की पड़ताल कीजिये
कुछ जानकारी आपको ऐसा सेंड किया जाता है kiआपको वो जानकारी पूरा पूरा अविश्वसनीय लगता है तो इस तरह के मैसेज की सत्यता को जांच करनी चाहिए । तब आप उसे आगे अपने मित्र को फॉरवर्ड करें । सोर्स को जांचिए की कैसा सोर्स से आपतक ये मैसेज पंहुचा है ।
अलग दिखने वाला मैसेज से बचना चाहिए
व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी में बहुत से ऐसे जानकारी भी फैलती है जो आपको रातों रात करोड़पति बनाने के बारे में बोलtahaiइस तरह के मैसेज वाक्य गलतियyaऔर व्याकरण संबंधी त्रुटियों से भरे हुए होता है ये मैसेज आपको धोखा देने या ठगने के लिए सेंड किया जाता है ।
मैसेज में नियमित रूप से फोटो जाचे
संदेशों में नियमित रूप से फोटो जांचें ध्यान रखें कि फोटो और वीडियो संपादित करना मुश्किल नहीं है, भले ही कोई फोटो वास्तविक हो, फिर भी इसके चारों ओर एक कहानी स्पिन करना मुश्किल नहीं है। यह देखने के लिए हमेशा ऑनलाइन देखें कि एक फोटो कहां से आया था।
लिंक भी देखें
कभी-कभी लिंक दिखते हैं कि वे बहुत प्रसिद्ध वेबसाइट हैं लेकिन अक्सर वर्तनी की गलतियों और असामान्य वर्ण मौजूद होते हैं। यह आमतौर पर एक संकेत है कि कुछ गड़बड़ है।
अन्य स्रोतों का उपयोग करें
वेबसाइटों या ऐप्स पर प्राप्त होने वाली खबरों की पुष्टि करें, यदि एकाधिक स्थानों पर कुछ रिपोर्ट की जा रही है, तो संभव है कि कहानी सत्य है
आप जो साझा करते हैं उसके बारे में सोचें
आप जो साझा करते हैं उसके बारे में सोचें यदि आप स्रोत से अनजान हैं या जानकारी के बारे में अनिश्चित हैं, तो उस लेख के बारे में सोचें जो आप इसे करने से पहले साझा कर रहे हैं।
आप जो देखते हैं उसे नियंत्रित कर सकते हैं
आपके पास इच्छित समूह को छोड़ने या इच्छित नंबर को अवरुद्ध करने का विकल्प आपके पास है। व्हाट्सएप पर आपके अनुभव को नियंत्रित करने के लिए आप इन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
नकली खबर अक्सर वायरल हो जाती है
भले ही एक संदेश कई बार साझा किया जाता है और आप इसे कई स्रोतों से प्राप्त करते हैं, इस तथ्य पर विचार करें कि एक संदेश कई बार साझा किया जा रहा है, यह सच नहीं है।
by:👉👉👉
विवेकानंद कुमार

ConversionConversion EmoticonEmoticon