Digilocker
आपके पास पैन कार्ड,वोटर id कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस शिक्षा प्रमाणपत्र,जन्म प्रमाणपत्र,सम्पति रसीद, इनकम टैक्स रिटर्न जैसे बहुत सारे दस्तावेज होता है। जब हम किसी सरकारी नौकरी के लिए या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है,तो इनमे से बहुत सारे डॉक्यूमेंट ले जाने पड़ते है।जो मुश्किल के साथ-साथ असुरक्षित भी होता है और आपातकाल में दस्तावेज ढूँढना भी मुश्किल होता है,लेकिन इसे एक्सेस करना आसान हो जायेगा ,जब सभी दस्तवेज कहीं एक जगह रखा रहेगा।
ये तभी संभव होगा जब आप पेपरलेस मॉडर्न सिस्टम का अनुशरण करते है, इसके लिए आपको गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स के जैसे फ्री क्लाउड स्टोरेज सिस्टम का उपयोग करना पड़ेगा। गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स अमेरिकन कंपनी के द्वारा संचालित होता होता है। इनसे सम्बंधित सभी काम अमेरिका में प्रोसेस होता है ।जो किसी भी इंडियन नागरिक के लिए असुरक्षित हो सकता है,क्योंकि ये कंपनी आपके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर सकता है,इसीलिए गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स असुरक्षित है ।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए भारत सरकार सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इंडियन नागरिक के लिए एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस का शुरू किया है,जिसका नाम डीजी लॉकर या डिजिटल लॉकर है।
डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।ये कोई योजना नहीं है,डिजिलॉकर एक सिस्टम की तरह काम करता है,जिसमे आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रख सकते है। यह भारत सरकार के संचार और आईटी मंत्रालय के द्वारा शुरू किया हुआ सिस्टम है,इसलिए आपका दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी मंत्रालय की होगी ।
आपकी दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित होगी यह एक सेवा के रूप में शुरू किया हुआ है,जो पूरी तरह वेबसाइट पर आधारित है,डिजिलॉकर में आप जन्मप्रमाणपत्र ,पासपोर्ट,शैक्षणिक दस्तावेज ,ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन से सम्बंधित दस्तावेज को छायाप्रति के रूप में सुरक्षित रख सकते है। यह सुबिधा प्राप्त करने के लिए आपके पास भारत सरकार के द्वारा जारी किया हुआ आधार कार्ड होना चाहिए,आप अपना आधार संख्या डालकर डिजिलॉकर खाता खोल सकते है । खाता खोलने के बाद आप अपने दस्तावेज को अपलोड करके ऑनलाइन सुरखित रख सकते है। ये भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित है,इससे आप अपने दस्तावेज को कहीं भी ले जाने से बच सकते है ।आप अपने दस्तावेज को खोने से बचा सकते है ,ये सुबिधा सिर्फ भारतीय नागरिक के लिए है क्योंकि आधार संख्या सिर्फ भारतीय नागरिक के लिए ही जारी किया जा सकता है । डिजिलॉकर की सुबिधा पाने के लिए आपके पास आधार संख्या का होना जरुरी होता है,इससे इस सुबिधा का दुरुपयोग नहीं हो सकता है क्योंकि आधार संख्या आपके दस्तावेज को जाँच करने के बाद ही जारी किया जाता है।
डिजिटल लॉकर में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल लॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाता खोलना होगा । पंजीकरण करने के लिए आपको मुख्यपृष्ठ पर जाकर अभी रजिस्टर करें नामक बटन को दबाना होगा । फिर नए खुले हुए पृष्ठ पर आपके आधार कार्ड का नंबर डालना होगा, उसके बाद आपको OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा (जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार लिंक्ड होगा ) OTP डालने के बाद उसमे आप लॉगिन कर सकते है, लॉगिन होने के बाद जो इनफार्मेशन आपसे मांगी जाए आप उसमें दीजिये इसके बाद आपका खाता डिजिलॉकर में बन जायेगा । खाता खुलने के बाद कभी भी इसमें आप अपने दस्तावेज को डाल या अपलोड कर सकते है जो की निःशुल्क है।
डिजिलॉकर की सबसे बड़ी सुबिधा ये है की उपयोगकर्ता कहीं से भी और कभी भी अपने दस्तावेज को डिजिलॉकर के माध्यम से जमा कर सकते है। डॉक्यूमेंट वेरिफिएक्शन के समय प्रमाणित करवा सकते है। डिजिलॉकर के माध्यम से आप अपने दस्तावेज को निःशुल्क सुरक्षित रख सकते है। जहा कहीं भी दस्तवेजों का मूलप्रति देना जरुरी होता है, वहा मूलप्रति या उसकी छायाप्रति देने बदले अपने डिजिलॉकर का यूआरएल दे सकते है, इस तरह आपने अपने दस्तावेज लेकर घूमने से बच सकते है।
by viekanand kumar
by viekanand kumar


ConversionConversion EmoticonEmoticon