एक बेटी की सवाल का जबाब दो नीतीश कुमार !!!! ~ TOTAL tech GYAN

एक बेटी की सवाल का जबाब दो नीतीश कुमार !!!!

दिल्ली : 

बिहार के मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मलिवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भावुक खत लिखा है।




खत में स्वाति मलिवाल ने कई सवालों का जबाब मांगे है मलिवाल के खत को बिहार में विपक्ष के नेता तजेश्वी यादव भी शेयर किया है और लिखा इस तरह का कांड देश को शर्म करने वाली  विषय है । क्या ? मेरे चचाजी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी में हिम्मत है स्वाति मलिवाल के खत की जबाब देने का ? स्वाति मलिवाल ने मुख्यमंत्री से कई सवालों का जबाब मांगी है। स्वाति ने खत में लिखी है की ......
    
      नितीश कुमार जी,

          सर आज फिर से मैं रात में ठीक तरह से नहीं सो पायी। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह की बेटियों की चीखें मुझे पिछ्ले कई दिनो से सोने नहीं दे रही। उन्के दर्द के सामने प्योर देश का  सिर शर्म से झुक गया हैं। मैं चाह कर भी उस दर्द को अपने आप से अलग नहीं कर पा रही हूँ। और इसलिए आपको ये खत लिख रही हूँ। मैं जानती हूँ की बिहार मेरे कार्यक्षेत्र में नही आता हैं, देश के एक महिला होने के नाते मैं यह खत लिख रही हूँ। आशा है मेरा खत आप जरूर पढेंगे।

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह की कहानी शायद इस दुनिया की सबसे भयावह कहानियों मे से एक है। यहा कम से कम 34 लरकियों के साथ रेप बार बार किया गया और ककुछ का मर्डर करके वही दफना दिया गया ।लरकियाँ सिर्फ 7 से 14 साल की थी। उन्होनें बताया की किस तरह NGO का मालिक बृजेश ठाकुर नाम का हैवान कई अफसर और कई नेता रोज रात में आकर उनके साथ रेप करता था।
      बृजेश ठाकुर को वो "हंटरवाला अंकल" कहती थी जो हर रात लरकियों को अपनी हवश का शिकार बनाता था । 10 साल की मासूम मे बताया की कैसे कीड़ा मारने की दबाय के बहाने उसे ड्रग्स देकर रोज रात बृजेश ठाकुर उसके साथ रेप करता था । बताई की कैसे लड़कियाँ शाम होते ही लग जाती थी काली रात की हैवानियत को सोचकर ।
     बालिका गृह की यह भयावह स्थिति अप्रैल 2018 में TISS की एक रिपोर्ट में उजागार हुई । पर सर मुझे भौत दुख है की आपकी सरकार ने तो महिनों तक इस रिपोर्ट से कोई ऐक्शन नही लिया , बल्कि बृजेश ठाकुर नामक हैवान के NGO को नया प्रोजेक्ट दे दिया।
      जब मीडिया द्वारा पुरी घटना सामने आयी तब भी आप कोई बड़ा फैसला नही ले पाये।बस जब आपने बहुत दबाब मेहसूस किया तो  मामला CBI को देकर अपणा पीछा छुड़ा लिया ।आपके सरकार के एक मन्त्री या संत्री पर अब तक कोई ऐक्शन नही हुआ ।इसका नतीजा निकला जब बृजेश ठाकुर मीडिया के दबाब के कारण  गिरफ्तार हुआ तो उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी । वो एक बड़ा बिलार है उसके चेहरे की हसीं उसकी राजनीतिक रसुक को पूरी तरह दर्शाती है। शायद उसे पता है यह खोखला सिस्टम कुछ नही बिगाड़ पायेगा उसका।
     सर आपकी बेटी नहीं है पर मैं आपसे पूछना चाह्ती हूँ की अगर उन 34 लडकियों में एक भी आपकी बेटी होती तो भी आप किसी के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लेते ?  आपके उस एक कार्य से आपने करोड़ों महिलाओँ एवं बचियों की नजर में इज्जत खो दिये है।
    सर 2008 में कोशी नदी में बाढ़ आयी थी मैं बाढ़ राहत के काम के लिये अकेले बिहार आयी थी और कई महीने तक दूर दराज के इलाक़ों में रहकर मदद की थी । तब आपके अच्छे काम के बारे में काफी सुना था ।इन बचियों को अगर आप अपनी बचिया मान ले और दोषियों के खिलाफ ऐक्शन ले तो शायद आज इस कलंक से आप थोड़ा बच जाये ।आपके जबाब का तत्परता से इन्तजार करूंगा।
               
                   स्वाति जय हिंद।
     


Previous
Next Post »
Thanks for your comment