DELHI :
Internet ( international network of computer ) मतलब दो या दो से अधिक computer का आपस में connection होना l आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है l 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने advance research project agency यानी ARPA को नियुक्त किया था उस वक्त चार computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने data exchange और share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया l धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये आम लोगो के लिए भी open हो गया l इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का control नहीं है l
![]() |
| what is the internet? www. totaltechgyanweb.com |
Internet ( international network of computer ) मतलब दो या दो से अधिक computer का आपस में connection होना l आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है l 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने advance research project agency यानी ARPA को नियुक्त किया था उस वक्त चार computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने data exchange और share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया l धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये आम लोगो के लिए भी open हो गया l इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का control नहीं है l
इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1995 को सरकारी कंपनी BSNL ने internet का शुरुआत किया था l बाद में धीरे धीरे private service providers जैसे airtel reliance idea ने internet को start किया था
इन्टरनेट कैसे चलता है
जब हम किसी भी जानकारी इमेज या video को हमारे ब्राउज़र में search करते है तो ये request पहले हमारे internet service provider के पास जाती है ये net provider, server पर search करता है l इसके बाद server उस जानकारी को internet provider को भेजता है और internet provider जानकारी को हमें भेजता है l यह प्रक्रिया काफी तेज होती है जिससे हमें कुछ हि second में जानकारी मिल जाती है l

ConversionConversion EmoticonEmoticon