![]() |
| HANS POWERPACK www.totaltechgyamweb.com |
डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की, जिसका नाम है बिलियन्स इन चेंज 2. इसमें दिखाए गए नए अविष्कारों और डिवाइस का उन्होंने लाइव डेमो दिया. इससे पहले भी मनोज भार्गव ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में 5 नई डिवाइस के बारे में बताया गया है.
इस इवेंट के दौरान उन्होंने एक पोर्टेबल सोलर डिवाइस हंस 300 पावरपैक और हंस सोलर को बाजार में उतारने की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार हंस पावरपैक डिवाइस इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन तो करता ही है, साथ ही ये बिजली को इकट्ठा भी करता है.
इसी क्रम में हंस सोलर ब्रिफकेस एक प्रकार का सोलर पावर स्टेशन है. मनोज भार्गव का दावा है कि इस डिवाइस से भारी तादाद में लोगों को बिजली दी जा सकती है.
जानकारी के अनुसार हंस 300 पावरपैक इतनी पावर उत्पन्न कर सकता है, जिससे आपके घर में बल्ब, टीवी, पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान चल सकते हैं. इस डिवाइस को 130 घंटे और 300 घंटे तक पावर देने के वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है.
इंवेट में इनकी कीमत भी बता दी गई है, जोकि क्रमश: 10,000 रुपये और 14,500 रुपये है. इस डिवाइस से जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि इसकी गारंटी 12 सालों तक की है.

ConversionConversion EmoticonEmoticon