DELHI :
![]() |
| How to Choose The Best Smartphone As Per Your Need |
दोस्तों आप में से बहुत मित्र नया स्मार्टफोन खरीदते समय कंफ्यूज रहते हो की कैसा स्मार्टफोन लेनी चाहिए .
अगर आपने अगले स्मार्टफोन के बारे मन बना लिया है इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और ये वीडियो देखिये पूरा आपका सब डाउट क्लियर हो जायेगा .मित्र आपको सबसे पहले स्मार्टफोन का बिल्ड क्वालिटी देखनी चाहिए .
मार्किट में उब्लब्ध स्मार्टफोन मैनली दो तरह से बने होते है.
1..मेटल
2. प्लास्टिक
कुछ गिलास कोटेड भी होता है जो बहुत काम होता है .यदि आपके हाथ से फ़ोन जायद गिरता है तो आपको मेटल या प्लास्टिक से बने फ़ोन खरीदनी चाहिए.
मित्रों बिल्ड क्वालिटी के बाद आपको डिस्प्ले को देखनी चाहिए की डिस्प्ले कैसा है साइज क्या है रेसोलुशन कैसा है जो मैनली आप पे निर्भर करता है .अगर आप अक्सर वीडियो या मूवी देखते है तो आपको 5.5 इंच से 6.00 इंच का और फुल HD डिस्प्ले या HD रेसोलुशन का डिस्प्ले चुननी चाहिए .
डिस्प्ले के बाद आपको प्रोसेसर देखिनी चाहिए की मेडिएटेक है या क्वालकॉम अगर आप हैवी यूजर है तो क्वालकॉम को प्राथिमिकता देनी चाहिए
इसके बाद आपको कैमरा देखनी चाहिए की मेगापिक्सेल क्वालिटी क्या है ?
कैमरा का अपर्चर क्या है ?
कैमरा के बाद बैटरी देखनी चाहिए रिमूवल है या नॉन रिमूवल बैटरी की पावर क्या है ?
इसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन देखनी चाहिए और यूजर इंटरफ़ेस भी आपको देखनी चाइये .
इस्सके बाद आपको स्टोरेज और रैम देखनी चाहिए
और अंत में आपको हैडफ़ोन जैक या USB पोर्ट को चेक करनी चाहिए .टाइप C है या नहीं या माइक्रो USB पोर्ट है .इनसब बातों अगर ध्यान रखेगें तो आप एक अच्छा फ़ोन खरीद पायेंगें ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon