![]() |
| https://www.totaltechgyanweb.com/ |
Search Engine Optimization (SEO)
क्या आपको भी ये प्रश्न परेशान करता है की - सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या ? क्या आप जानना चाहते है की SEO क्या होता है ? तो आप सही जगह आ गए है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपका जितना भी प्रश्न होगा SEO को लेकर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नहीं होगा मैं कोशिश करूंगा SEO से सम्बंधित सभी प्रश्नो को कवर करने का। इसके अलावा भी अगर आपको कोई प्रश्न बच जाता है या आप कंफ्यूज हो जाते है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखिए मैं जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करूंगा मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में बताऊंगा SEO के बारे में ।
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को SEO भी बोला जाता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रक्रिया है सर्च इंजन ( सर्च इंजन का मतलब गूगल,याहू,बिंग ) के पेज पर कोई भी वेबसाइट के आर्गेनिक विजिबिलिटी ( आर्गेनिक विजिबिलिटी का मतलब बिना पेड किये हुए या बिना प्रमोट किये हए ) को सुधार करना होता है । SEO किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के रैंकिंग को बढ़ाने के लिए किया जाता है। कोई भी वेबसाइट इसीलिए बनाया जाता है ताकि पब्लिक वेबसाइट के पोस्ट को पढ़े । लेकिन आप यह जानकार हैरान हो जायेंगें की वेबसाइट बनाना और पब्लिक को वेबसाइट तक पहुंचना दोनों अलग अलग बातें है पब्लिक ज्यादा से ज्यादा देखे कोई भी वेबसाइट को इसके लिए SEO की तकनीक को उपयोग किया जाता है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है ?
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रक्रिया है जिस प्रक्रिया को अपनाकर कोई भी वेब डेवलपर सर्च इंजन (मतलब गूगल,याहू,बिंग) के पेज पर वेबसाइट के आर्गेनिक विजिबिलिटी (आर्गेनिक विजिबिलिटी का मतलब बिना पेड किये हुए या बिना प्रमोट किये हए )को सुधार करना होता है । SEO के तरीके को ही अपनाकर कोई भी वेब डेवलपर वेबसाइट को गूगल के सर्च बॉक्स में टॉप पर लाता है जिससे की ज्यादा से ज्यादा पब्लिक वेबसाइट के पोस्ट को पढ़ सके ।
सर्च इंजन क्या है ? सर्च इंजन कैसे काम करता है?
गूगल ,याहू,बिंग,etc ...ये सभी लोकप्रिय सर्च इंजन है । सर्च इंजन की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अगर किसी चीज़ के बारे में अगर आज हमलोग नहीं जानते है तो गूगल पे ही जाके सर्च करते है ।जितने भी सर्च इंजन है न सबके खुद का अपना रूल्स है यानी की सर्च इंजन के टर्म में बोलू तो अल्गोरिथ्म्स । अल्गोरिथ्म्स के अनुसार ही किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग होती है ।
SEO की जरूरत क्यों है ? SEO का महत्व क्या है ?
शायद आप जानते होंगे की जितना पब्लिक वेबसाइट को विजिट करेगा उतना ज्यादा वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक बढ़ेगा उतना ही ज्यादा कमाई वेबसाइट से बढ़ेगा , इसीलिए वेबसाइट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करवाना जरूरी होता है । जिसके लिए SEO तकनीक को अपनाया जाता है ।
90% से ज्यादा लोग जब गूगल पर किसी भी वस्तु के बारे में सर्च करता है तो वो सिर्फ पहला पेज पर आयी हुई वेबसाइट की ही विजिट करता है । बहुत काम लोग ही दूसरे पेज तक पहुंच पाते है ।
इसीलिए कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए SEO करना जरूरी हो जाता है
SEO के द्वारा ही कोई भी वेबसाइट बिना किसी शुल्क के गूगल को पैसे दिए बिना गूगल के पहला पेज पर आ सकते है ।
आज कल किसी भी चीज़ के बारे में जानना होता है तो लोग सबसे पहले गूगल पर ही सर्च करता है ।
ऐसे में अगर आप की वेबसाइट गूगल के टॉप पर आती है तो यह आपके कंपनी या आपके ब्रांड वैल्यू के लिए अच्छा होता है । आज कल का एक फंदा भी तो है जो दीखता है वही बिकता भी है।
अगर आपके पास अब भी कुछ प्रश्न बच गया है SEO को लेकर तो आप उन्हें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।
by.....vivekanand....roy
I would love to answer your questions.....

ConversionConversion EmoticonEmoticon